Menu

अचानक क्यों थम गई नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 की आवाज ?

जानिए कि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका आम निर्वाचन- 2022 का चुनाव दो चरणों में होना तय था। अचानक प्रथम चरण के 10 अक्टूबर एवं द्वितीय चरण के 20 अक्टूबर के मतदान को स्थगित कर दिया गया।

इस स्थगन का कारण है- सुनील कुमार द्वारा राज्य सरकार व अन्य पर दायर समादेश याचिका संख्या- 12514/2022 के तहत माननीय पटना उच्च न्यायालय द्वारा 4 अक्टूबर को पारित आदेश। इस आदेश में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा ओबीसी केटेगरी को जनरल कर दिए जाने के कारण उच्च न्यायालय द्वारा तत्काल सूचना चुनाव स्थगित करने का आदेश पारित कर दिया गया है।

इसी परिपेक्ष में आयोग ने सम्यक विचारोंपरांत न्यायादेश के आलोक में नगर पालिका आम निर्वाचन की सारी प्रक्रियाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। साथ ही  आयोग ने स्थगित निर्वाचन व मतदान की अगली तिथि पुनः कालक्रम में स॔सूचित करने की घोषणा भी कर दी है।

 

सम्बंधित खबरें