सर्जन डॉ.प्रभात कुमार सिंह और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.कल्याणी सिंह द्वारा वर्ष 2012 में स्थापित एलबीकेएमसीएच दिनांक 16 सितंबर को अपना 11वां स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया। अनुभवी प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार यादव एवं अन्य कॉलेज कर्मियों द्वारा बुद्धा मेडिकल कॉलेज के आलीशान भवनों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। छात्र-छात्राओं द्वारा रात तक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
सर्वप्रथम संस्थापक डॉ.पीके सिंह, डॉ.कल्याणी सिंह, मुख्य अतिथि प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार यादव आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। तत्पश्चात संस्थापक निदेशक डॉ.पीके सिंह द्वारा अपने संबोधन में छात्रों को उत्साहित करते हुए यही कहा गया कि 2025 तक वे किसी युवा को यह भार सौंपना चाहेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में बीएन मंडल विश्वविद्यालय में कुलानुशासन व कुलसचिव रह चुके डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने बुद्धा मेडिकल कॉलेज के संस्थापक सहित छात्रों व कर्मियों को संबोधित करते हुए अत्यंत रोचक संदेश देते रहे और जमकर तालियां बटोरते रहे। उन्होंने संस्थापक डॉ.पी के सिंह से कहा कि उम्र को दराज में रख दो उम्र दराज मत बनो…। डॉ.मधेपुरी ने बुद्ध, नानक और कबीर को संदर्भित करते हुए छात्रों व कर्मियों को संदेश देते रहे। अंत में उन्होंने भारतरत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को संदर्भित करते हुए कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक डॉ.ए केरौल की पुस्तक “मैन द अननोन” चिकित्सकों एवं मेडिकल छात्रों के लिए गीता और कुरान के समान है तथा मरीजों के लिए संजीवनी। इस अवसर पर सर्जन डॉ.डीके सिंह, डॉ.आरके पप्पू एवं बिंदेश्वरी प्रसाद यादव आदि गणमान्य मौजूद थे।