Menu

हवाई सर्वेक्षण के बाद सूखा प्रभावित किसानों को हर संभव मदद का ऐलान किया सीएम नीतीश ने

हवाई सर्वेक्षण कर मुख्यमंत्री ने कम वर्षा से उत्पन्न स्थिति का लिया शुक्रवार को जायजा। सूबे के मुखिया ने हवाई अड्डा पर ही पदाधिकारियों की मीटिंग की। किसानों को राहत देने के लिए योजनाएं बनाने का निर्देश दिए। मुख्यमंत्री औरंगाबाद, जहानाबाद, गया के साथ-साथ नालंदा और पटना को भी देखा।

बता दें कि सूबे में सामान्य से 285 एमएम कम बारिश अब तक हुई है और 15 छोटी-छोटी नदियां सूख गई हैं। कम बारिश से जहानाबाद, गया व औरंगाबाद में धान की रोपनी बहुत कम हुई है। सीएम किसानों के लिए चिंतित हैं और उच्चाधिकारियों को यही कह रहे हैं कि किसानों की बेहतरी के लिए शीघ्रातिशीघ्र योजनाएं बनाएं।

 

सम्बंधित खबरें