पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की पुण्य तिथि 17 अगस्त से लेकर अंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर 22 तक प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के प्रथम दिन से ही जिला अध्यक्षा मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी, जिला प्रभारी प्रो.शिव कुमार यादव, प्रदेश अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ से नियुक्त प्रभारी आनंद रजक एवं समाजसेवी-शिक्षाविद प्रो.(डॉ)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी सहित दलित प्रकोष्ठ के नेता नरेश पासवान, जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ.नीरज कुमार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक चौधरी, डॉ.धर्मेंद्र राम, महेंद्र पटेल, युगल पटेल, महेंद्र ऋषिदेव, रामेश्वर मेहतर, शिवनारायण सादा, नरेश ऋषिदेव, छेदनी देवी आदि ने स्थानीय वार्ड नंबर-21 के अनुसूचित जाति की बस्ती में जाकर पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के संकल्प एवं अंबेडकर के ज्ञान सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दलितों के लिए किए गए कार्यो की विस्तार से चर्चाएं की।
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता शिवनारायण सादा एवं पूर्व वार्ड पार्षद नरेश ऋषिदेव को संबोधित करते हुए मौजूद नर-नारियों के बीच शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि आप अपने आपको असहाय मत समझें। आप सबके अन्दर ईश्वरीय तेज छिपा है। उस चीज को पंख देने की कोशिश कीजिए और अपने सभी बच्चों को शिक्षित कीजिए। नीतीश कुमार ने दलितों को मुख्यधारा में लाने के लिए क्या नहीं किया है। एकल पद में भी आरक्षण देने का साहस नीतीश ने किया है।
इस अवसर पर प्रो.शिव कुमार यादव ने मैथिली में सीएम नीतीश कुमार द्वारा क्रियाशील दलितों के हित विभिन्न योगदानों का बखान किया और आनंद रजक ने हिन्दी में उद्गार व्यक्त किया। अंत में अध्यक्षीय भाषण देते हुए अध्यक्ष शिव नारायण सादा ने समापन की घोषणा की।