Menu

डॉ.मधेपुरी ने शिक्षा मंत्री बनने पर प्रोफेसर चंद्रशेखर को दी बधाई

मधेपुरा के वर्तमान विधायक एवं पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को बिहार के महागठबंधन की सरकार में शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर समाजसेवी-साहित्यकार प्रोफेसर डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने हार्दिक बधाई दी है। प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर को महामहिम राज्यपाल फागू चौहान द्वारा आज शपथ दिलाई गई। वे दूसरी बार बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हैं। इससे पहले वे 2015 में महागठबंधन की सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री बनाए गए थे। प्रोफेसर चंद्रशेखर की लोकप्रियता इस बात को दर्शाती है कि वे लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर मधेपुरा के आरजेडी विधायक बने हैं। राजद कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उनके शिक्षा मंत्री बनने पर महागठबंधन के अन्य दलों के कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के लोगों की ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

 

सम्बंधित खबरें