विकास पुरुष के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने जननायक कर्पूरी छात्रावास का निर्माण शुरू करा दिया है। कुछ जगहों पर बना और कुछ जगहों पर नहीं बना है। जहां नहीं बना है वहां जल्द बने।
नीतीश कुमार ने कहा कि पहले मात्र 3 छात्रावास थे। आज 9 छात्रावास का शिलान्यास हुआ है। कुल 23 जननायक कर्पूरी छात्रावास बन चुके हैं। शेष जगहों पर जल्द ही बनेगा।
मौके पर समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने बताया कि मधेपुरा कॉलेज के कौशल्या ग्राम में बरसों से छात्र हित में बना कर्पूरी छात्रावास बर्षों से क्रियाशील है। जिसमें कर्पूरी जी की प्रतिमा लगाने हेतु डॉ.मधेपुरी ने कालेज के प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार से वर्षों पूर्व चर्चाएं की थी और प्रधानाचार्य से सहमति भी प्राप्त कर ली थी।