Menu

“कोशी गौरव” सम्मान से सम्मानित किए गए डॉ.मधेपुरी

सर्वोदय समाज कटिहार के द्वारा 23 मार्च को शहादत दिवस एवं स्व. प्रकाश कुमार अग्रवाल की स्मृति में तृतीय कोशी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन कटिहार के टॉउन हॉल में किया गया था। कार्यक्रम में कोशी क्षेत्र से विभिन्न कार्य क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले 10 लोगों को काेशी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था। जानकारी देते हुए संस्थापक सह अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिला से समाजसेवा के क्षेत्र में प्रो. (डॉ.) भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी को भी सम्मान किया जाना था, लेकिन उनकी तबीयत नासाज रहने के कारण वे उक्त तिथि को सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए थे जिस कारण आज हम लोग उनके आवास “वृंदावन” पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस के दिन आयोजित की जाती है। जिसमें विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 10 लोगों को “कोशी गौरव” सम्मान से सम्मानित किया जाता है। मौके पर सर्वोदय समाज के सदस्य अंगद बाबू, ऑक्सीजन गर्ल गरिमा उर्विशा, गायक व कोरोना योद्धा सुनीत साना आदि मौजूद थे।

 

सम्बंधित खबरें