जानिए कि 3 जून 2018 को विश्व में पहली बार ‘विश्व साइकिल दिवस’ आयोजित किया गया और उत्साह के साथ इस दिवस को पूरे विश्व में मनाया गया। तब से प्रतिवर्ष इसी दिन विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी जिले में भर में युवाओं ने साइकिल रैलियां निकाली। पूरे देश में युवाओं ने साइकिल रैली निकालकर यह संदेश दिया है कि इससे हम स्वस्थ तो रहेंगे ही साथ ही प्रदूषण मुक्त भारत भी बनाएंगे।
मधेपुरा नेहरू युवा केंद्र की ओर से भी जिले के अधिकांश प्रखंडों में विश्व साइकिल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसे बढ़ावा देने के पीछे स्वच्छता एवं पर्यावरण को बढ़ावा देना ही संयुक्त राष्ट्र संघ का भी उद्देश्य रहा है।
मौके पर समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने साइकिल रैली के माध्यम से युवाओं को पर्यावरण को शुद्ध व शरीर को स्वस्थ रखने हेतु जागरूक करने के इस प्रयास के लिए यूएनओ को साधुवाद व अभिवादन कहा। मधुपुरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति रह चुके बराक ओबामा को पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर साइकिल से सब्जी लाने के लिए नमन किया।