Menu

सर्वाधिक नारी शक्ति जागरूक हुई है नीतीश कुमार के शासनकाल में

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2021 का रिजल्ट सोमवार को घोषित होते ही पूरे इंडिया में हलचल मच गया। इस परीक्षा में कुल 685 प्रतियोगियों ने बाजी मारी। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर भारत की बेटियां श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल, गामिनी सिंगला, ऐश्वर्या वर्मा ने परचम लहराया।

समाजसेवी-साहित्यकार व जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि जबसे नीतीश कुमार ने “कन्या साइकिल पोशाक योजना” लागू की तब से बिहार की बेटियों ने उड़ान भरना शुरू कर दिया है।

 

आज की तारीख में भारत में 1200 से अधिक महिलाएं हवाई जहाज उड़ाने लगी है और भारत इस क्षेत्र में विश्व का प्रथम देश बन गया है। जहां एक और बिहार की बेटी उद्विका और शिवांगी फाइटर विमान उड़ाने लगी है वहीं यूपीएससी में मधेपुरा जिला के बिहारीगंज की बेटी अंकिता अग्रवाल इस बार पूरे भारत में दूसरे स्थान पर परचम लहराई है और इससे पहले इसी जिले के पुरैनी का बेटा नितेश जैन 20वाँ स्थान प्राप्त किया था। बिहार के मुंगेर जिला की बेटी डॉ.अंशुप्रिया को इस बार आईएएस में 16वाँ  रैंक प्राप्त हुआ है…………।

 

सम्बंधित खबरें