Menu

अब बंगाल के विश्वविद्यालयों में मुख्यमंत्री होंगे कुलाधिपति

पश्चिम बंगाल के 24 विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में ऐसी चल गई थी अब वहां कुलाधिपति की जगह राज्यपाल के बजाय मुख्यमंत्री बनेंगे।

आए दिन ममता सरकार पर धनखड़ द्वारा राज्यपाल की शक्तियों का हनन करने, उनके फैसलों को नजरअंदाज करने तथा आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगते रहे। फलस्वरूप ममता मंत्रिमंडल ने जगदीप धनखड़ के खिलाफ एक और बड़ा फैसला ले लिया है कि बंगाल के सरकारी विश्वविद्यालयों में अब कुलाधिपति मुख्यमंत्री होंगे जिससे राज्यपाल का सरकारी विश्वविद्यालयों पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं होगा। ममता सरकार इस प्रकार का बिल विधानसभा में लाने की तैयारी में जुट गई है। राज्य मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है। अंततः मंजूरी नहीं मिलने पर अध्यादेश लाया जाएगा।

 

सम्बंधित खबरें