Menu

नीतीश द्वारा आहूत जातीय गणना को लेकर 1 जून के सर्वदलीय बैठक में भाजपा भी होगी सम्मिलित

एनडीए के घटक दलों में भाजपा के साथ जदयू भी सम्मिलित है। नीतीश सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने की रूपरेखा तय करने वाली सर्वदलीय बैठक 1 जून में अंततः सम्मिलित होने का फैसला भाजपा ने ले लिया है।

बता दें कि आरंभ में भाजपा इस बैठक में शामिल होने की सहमति तो दूर उसके लिए देश में सिर्फ दो ही जातियां थी- एक अमीर और दूसरी गरीब। परंतु, अब भाजपा द्वारा (1जून) की बैठक में शामिल होने को लेकर कुछ लोगों द्वारा “अचानक भाजपा का यू-टर्न” वाला कमेंट भले ही दोनों दलों के बीच दूरी की ओर इशारा करता हो, परंतु सचेतन शिक्षाविदों द्वारा तो यही कहा जा रहा है कि भाजपा गठबंधन धर्म निभाने में अव्वल है तभी तो संख्या बल को दरकिनार करते हुए नीतीश कुमार को नेता मानता है।

सम्बंधित खबरें