हरियाणा की बेटी कैप्टन अभिलाषा बराक ने रचा इतिहास। बुधवार 25 मई को कैप्टन अभिलाषा बराक भारतीय सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनी।
बता दें कि कैप्टन अभिलाषा बराक को महाराष्ट्र के नासिक में कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित दीक्षा समारोह में 36 सैन्य पायलटों के साथ प्रतिष्ठित ‘विंग्स’ से सम्मानित किया गया। कैप्टन बराक एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कार्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी।
रिटायर्ड कर्नल एस ओम सिंह की बेटी कैप्टन अभिलाषा बराक को सितंबर 2018 में आर्मी एयर डिफेंस कोर में कमीशन मिला था। कैप्टन अभिलाषा अब लड़ाकू हेलीकॉप्टर उड़ाएंगी और फाइटर जेट उड़ाएंगी। सेना के इतिहास में यह दिन स्वर्णाक्षरों में दर्ज किया जाएगा।