Menu

बिजली उपभोक्ताओं के घर में 3 वर्षो के अंदर लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर- बिजेंद्र यादव

जदयू प्रदेश मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान सूबे की नीतीश सरकार के अनुभवी ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि दो-तीन साल में सभी बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाएंगे। इसके तहत बिजली कंपनी योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है।

बता दें कि नीतीश सरकार की रीढ़ माने जाने वाले अनुभवी ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर विभाग की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लोगों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदों की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी नई व्यवस्था लाए जाने पर आरंभ में कुछ संशय की स्थिति बनी रहती है, परंतु उसे जागरूकता के माध्यम से दूर करना आसान हो जाता है।

मौके पर शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने सबों से अनुरोध किया कि पढ़े-लिखे बुद्धिजीवी लोग ही हमेशा समाज को जागरूक करते रहे हैं। इस तरह के कार्यों में शिक्षाविदों को भी सहयोग करना चाहिए।

सम्बंधित खबरें