सिंहेश्वर स्थान के अशोक वाटिका विवाह भवन में साक्षरता दिवस (5 मई 2022) पर विश्व नशा उन्मूलन व कल्याण मिशन के संस्थापक बाबा संत गंगा दास तांती का 74वां जन्म दिवस मनाया गया। मौके पर उद्घाटनकर्ता बीएनएमयू के पूर्व कुलपति डॉ.अनंत कुमार एवं समाजसेवी-साहित्यकार मुख्य अतिथि डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी थे। वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष भरत चंद भगत एवं महासचिव दुर्गानंद विश्वास, व्यापार मंडल के सचिव अशोक भगत सहित संतराम बाबा, उपेंद्र दास सहित सागर एवं ज्ञान सागर ने भी गंगा बाबू के प्रति उद्गार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता कुलपति डाॅ.अनंत कुमार ने कहा कि गंगा बाबू श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि से नशा मुक्ति अभियान का बिहार ही नहीं देश और विश्व के पटल पर भी ले जाने का काम किया जो सराहनीय है। डॉ.मधेपुरी ने गंगा बाबू की सोच को सलाम करते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
आरंभ में सिंहेश्वर ग्रीन फील्ड स्कूल की बच्चियों ने स्वागत गान पेश किया। डॉ.पृथ्वीराज यदुवंशी ने उद्घोषणा की और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के बाद जन्मदिन पर गरीबों के बीच दूध वितरण किया गंगा बाबू ने।