चंद रोज कबल श्याम सखा मधेपुरा के अध्यक्ष आनंद प्राणसुखका की अध्यक्षता में श्याम बाबा का दरबार जीवन सदन में समारोह पूर्वक सजाया और मनाया गया। सवेरे सभी श्रद्धालु नर-नारियों द्वारा भूपेन्द्र चौक, सागर सेवा सदन से निशान यात्रा निकाली गई जो जीवन सदन तक पहुंचकर समाप्त हुई।
बता दें कि इस दरमियान समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्रनारायण यादव मधेपुरी सहित शहर के समाजसेवी बंटी कुमार, अधिवक्ता आभाष झा, व्यापार संघ के सचिव रविंद्र यादव, संजय सुल्तनिया, विकास सर्राफ आदि भजनों की अमृत वर्षा में नहाते रहे और राधा कृष्ण की मनभावन जोड़ी के बीच आगे बढ़ते रहे। रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा शरबत, लस्सी, ठंडा आदि से निशान यात्रा में शामिल नर-नारियों का स्वागत रोक-रोक कर किया जाता रहा।
फिर देर रात तक जीवन सदन परिसर में कोलकाता की रितिका खन्ना, विकास अग्रहरि म्यूजिकल ग्रुप एवं मनोरम झांकियों द्वारा गायन-वादन के साथ श्रद्धालुओं को खाटू श्याम के रस में डुबोया जाता रहा। भूख लगने पर लोगों को रुचि पूर्ण भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।
अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, समाजसेवी मनीष सर्राफ सहित शहर के गणमान्य शुरू से अंत तक खाटू श्याम की संगीत संध्या का रसास्वादन करते रहे।