Menu

कोरोना की चौथी लहर को लेकर मधेपुरा जिला कंट्रोल रूम सक्रिय

कोरोना की चौथी लहर की संभावना को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग निरंतर 50 से लेकर 100 व्यक्तियों का प्रतिदिन कोरोना जाँच कराता है और अखबार के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाती है कि अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। जबकि दिल्ली एवं अन्य कई स्थानों पर चौथी लहर अपना पैर पसारने लगा है।

बता दें कि आज सुबह स्थानीय डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में गांधीयन मिसाइल मैन डॉ.कलाम के अत्यंत करीबी रह चुके समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी अपने शिष्य प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र कुमार (प्राचार्य, जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) से टहलने के दौरान “कोरोना की चौथी लहर” पर चर्चा कर रहे थे।

बता दें कि प्राचार्य ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड, बंद पड़े ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि सब को रेडी किया जा रहा है। प्राचार्य ने सावधानी बरतने के बाबत यही कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल यानी “दो गज दूरी, मास्क है जरूरी” का अनुपालन बुजुर्गों को अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश सिविल सर्जन आदि को भी दिया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें