अब सूबे बिहार के सभी डिग्री कॉलजों में स्नातक में तीनों संकाय- आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई होगी। फिलहाल कई ऐसे कॉलेज हैं जहां एक या दो संकाय की ही पढ़ाई हो रही है। ऐसे कालेजों में कई अंगीभूत कालेज भी हैं।
बता दें कि उच्च शिक्षा में बेहतर करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी ने राज्य के विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर वैसे कालेजों की जानकारी मांगी है जिनमें केवल आर्ट्स संकाय की ही पढ़ाई होती है। साथ ही उन कॉलेजों की भी सूची मांगी है जहां कॉमर्स या साइंस की पढ़ाई नहीं हो रही है।
जानिए कि बिहार का सबसे पुराना कॉलेज है टीएनबी कॉलेज भागलपुर जहां कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होती है, पटना कॉलेज में साइंस, कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होती है। बीएनएमयू के हरिहर साहा अंगीभूत कॉलेज उदाकिशुनगंज में लगभग चार दशकों से केवल आर्ट्स की पढ़ाई हो रही है। अनुमंडल मुख्यालय के इस कॉलेज में साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई अति आवश्यक है।