संपूर्ण विश्व में 2 वर्षों के कोरोना काल के दौरान जितने लोगों की जान इस महामारी से हुई है उससे कहीं ज्यादा लोग प्रदूषण के कारण मर चुके हैं।
यह खुलासा संयुक्त राष्ट्र की ओर से पर्यावरण को लेकर ताजा रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार मात्र 1 साल के भीतर प्रदूषण से लगभग 9 लाख लोगों की मौतें हुई हैं जबकि बीते 2 वर्षों में कोरोना महामारी के कारण लगभग 59 लाख लोगों की मौतें दर्ज हुई है।
चलते-चलते यह भी कि प्रदूषण के चलते गर्भाशय में पल रहे भ्रूण और छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। वे या तो विकलांग हो रहे हैं या फिर अकाल मृत्यु के शिकार हो रहे हैं।