जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के नेतृत्व में डीडीसी नितिन कुमार सिंह, एडीएम रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह व शिव कुमार शैव, एसडीएम नीरज कुमार, एनडीसी राजीव नंदन, अभिषेक कुमार आईटी मैनेजर आदि द्वारा सुबह से देर रात तक 110वां बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया। शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी बिहार दिवस के अवसर पर 110 दीप प्रज्ज्वलित कर बिहार को गौरवशाली गाथाओं के गीत गाए गए।
इस अवसर पर भूपेन्द्र स्मृति कला भवन में उद्घाटन डीडीसी एनके सिंह, एडीएम, एसडीएम, एनडीसी सहित आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बाद में सर्वाधिक कलाकारों के गुरु रहे योगेंद्र भारती, प्रो.अरुण कुमार बच्चन, संजीव कुमार, प्रो.रीता कुमारी, शशी प्रभा, रेखा यादव, रोशन कुमार आदि ने बिहार को गौरवान्वित करने वालों वाले गीतों की प्रस्तुति दी और तालियां बटोरी। सृर्जन दर्पण, सुनीता साना मंडली, हिप हॉप डांस एकेडमी आदि का बेहतरीन प्रदर्शन हुआ।
एसडीएम नीरज कुमार, समाजसेवी डॉ.मधेपुरी, एनडीसी राजीव नंदन, उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, आईटी मैनेजर आदि ने उद्घोषक पृथ्वीराज यदुवंशी सहित सभी गायकों एवं गीत मंडलियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गांधी की भूमिका में नशाबंदी पर नाटक करने वाले गंगादास को भी सम्मानित किया गया।
अंत में एसडीएम नीरज कुमार ने सबों को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।