Menu

14 फरवरी से सब कुछ सामान्य होगा, स्कूल-कॉलेज-माॅल-पार्क सभी सौ फ़ीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे

काइसिर मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा की कि 14 फरवरी से बिहार में कोरोना को लेकर लॉकडाउन लगाया गया था उसे अनलाॅक कर दिया गया। सभी प्रकार के प्रतिबंध हटा लिए गए। स्कूल कॉलेज सब कुछ सौ फ़ीसदी के साथ खोलने की स्वीकृति दी गई।

बता दें कि धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, पार्क, मॉल आदि सबकुछ पूर्ववत चलेंगे। शादी, श्राद्ध सब कुछ सामान्य तरीके से आयोजित होंगे। बिहार की नीतीश सरकार के गृह विभाग विभाग द्वारा यह आदेश 14 फरवरी से लागू हो जाएगा।

जानिए कि कोरोना संक्रमण दर में गिरावट को देखते हुए नीतीश सरकार ने इस प्रकार का निर्णय लिया है कि कोरोना से पहले जिस तरह सब कुछ चलता था उसी तरह सब कुछ अब चलेगा।

सम्बंधित खबरें