स्थानीय आईटीआई कॉलेज परिसर में आयोजित 35वीं सुशांत स्मृति युवा प्रतिभा चयन हेतु लेखन, चित्र कला,भाषण एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सचिव डॉ.आलोक कुमार द्वारा किया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से ग्रामीण इलाके की प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने के लिए एक मंच का मिल जाना ही सुशांत स्मृति मंच को महत्वपूर्ण बना देता है। डॉ.मधेपुरी ने कहानी सुना-सुनाकर शिक्षकों एवं अभिभावकों से यह भी कहा कि वे बच्चों में सदैव सकारात्मक विचार भरते रहें।
समारोह में विजय प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण करने के उपरांत प्रोफ़ेसर सचिंद्र ने कहा कि 23 वर्ष की जीवन यात्रा के धारक सुशांत युवाओं के बीच काफी लोकप्रियता अर्जित कर ली थी। सचिव डॉ.आलोक कुमार, डॉ.विनय कुमार चौधरी, प्रोफेसर मणि भूषण वर्मा, गजलकार सियाराम यादव मयंक, डॉ.ओम प्रकाश ओम, इंजीनियर महेंद्र नारायण मंडल एवं राष्ट्रीय स्तर के वक्ता हर्षवर्धन सिंह राठौर आदि ने भी सुशांत स्मृति मंच की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की।
पुरस्कृत होने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी रहे स्थल चित्रकारी में परिधि, श्रुति प्रिया एवं हर्ष कुमार। निबंध लेखन में अभिलाषा कुमारी, परिधि व मयंक कुमार। भाषण में परिधि, अभिलाषा व उत्कर्ष झा और सुगम संगीत में शिवाली, शशांक झा और भवेश कुमार।
आयोजन को सफल बनाने में मंच संचालक हर्षवर्धन सिंह राठौर एवं रंगकर्मी विकास कुमार सहित आनंद कुमार, इंजीनियर मुकेश, मनीषा, सौरव, दुखन यादव व धीरज आदि की महती भूमिका रही। अंत में सृर्जन दर्पण के बैनर तले भारतरत्न स्वर कोकिला लता जी की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।