गलबन घाटी में 15-16 जून की रात को भारतीय सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में 42 चीनी सैनिक मारे गए। इनमें चार की मौत को तो चीन ने स्वीकार किया। शेष 38 झड़प के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गए।
बता दें कि चीन इन सारी बातों को छुपाता रहा, परंतु ऑस्ट्रेलियाई अखबार “द कलेक्शन” में दी गई रिपोर्ट के बाद अब चीन अच्छी खासी हताहत सैनिकों की खबर को सही साबित करते नजर आ रहे हैं।
चलते-चलते यह भी जानिए कि अपने सैनिकों की मौत का आंकड़ा छुपा रहे चीन को ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने आईना दिखा दिया। चीन द्वारा गलबन के घायल कमांडर को विंटर ओलंपिक में मशाल देने को लेकर भारत ने आपत्ति जताई और विंटर ओलंपिक का राराजनयिक बहिष्कार भी किया है भारत ने। इस ओलंपिक समारोह एवं समापन का भारत द्वारा नहीं किया जाएगा प्रसारण।