50 वर्ष तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति का निर्माण स्मारक के रूप में किया गया था जिसका उद्घाटन श्रीमती गांधी ने 26 जनवरी 1972 को किया था। यह अमर जवान ज्योति नई दिल्ली के इंडिया गेट पर बनाया गया था।
बता दें कि एकीकृत रक्षा प्रमुख एयर मार्शल बीआर कृष्णा ने अमर जवान ज्योति से एक लौ जलाकर उसे इंडिया गेट से 400 मीटर दूर स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक की लौ में विलय कर दिया गया। इस राष्ट्रीय समर स्मारक का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 25 फरवरी 2019 को किया गया था।
जानिए कि पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर 21 जनवरी को घोषणा की है कि इंडिया गेट पर उस महान सपूत की ग्रेनाइट की प्रतिमा लगाई जाएगी। जब तक यह प्रतिमा तैयार नहीं हो जाती है तब तक उस स्थान पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा रहेगी।
चलते-चलते यह भी जानिए कि नेताजी की ग्रेनाइट वाली प्रतिमा 28 फुट ऊंची और 6 फुट चौड़ी होगी तथा नेताजी की वह ग्रेनाइट प्रतिमा वही लगाई जाएगी जहां कभी किंग जॉर्ज पंचम की प्रतिमा थी जिसे वर्ष 1968 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में हटाया गया था।