Menu

नीतीश सरकार द्वारा प्रखंड स्तर पर होगी सुधा दूध की स्थापना

नीतीश सरकार पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने में जुटी है। दूध उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।

वर्तमान में लगभग 55 लाख लीटर दूध का उत्पादन पशुपालकों द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है। अगले 2 वर्षों में विभाग द्वारा 15 लाख लीटर दूध उत्पादन में वृद्धि करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस पहल को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार नई नीति लाने जा रही है।

बता दें कि इस नई नीति के तहत नीतीश सरकार द्वारा सभी प्रखंड मुख्यालयों व नगर पंचायतों में शीघ्र ही सुधा दूध बूथ खोलने की तैयारी है। परंतु, दूध की कमी दूर करना बड़ी चुनौती है। बिहार के प्रमुख गौशाला संचालकों के अनुसार इसके पीछे प्रमुख वजह दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार को लेकर लचर कार्यप्रणाली अहम मुद्दा है।

सम्बंधित खबरें