1942 के “अंग्रेजों भारत छोड़ो” आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शहीद चुल्हाय मंडल की 102वीं जयंती उनके पैतृक गांव में मनहरा में समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह का शुभारंभ पूर्व मंत्री सह विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर, सिंहेश्वर विधायक श्री चंंद्रहास चौपाल, समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, प्रो.(डॉ.)नरेश कुमार, प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार सहित स्वागताध्यक्ष प्रो.जयकृष्ण यादव, सचिव नरेश कुमार व पूर्व मुखिया रविशंकर कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर बराही मुखिया श्रीमती गुंजन कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। अतिथियों ने शहीद चुल्हाय की बहादुरी का बखान किया और आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को नमन किया।
डॉ.मधेपुरी ने शहीद चुल्हाय के नाम विश्वविद्यालय में बनाए गए शहीद चुल्हाय उद्यान मधेपुरा में शहीद चुल्हाय मार्ग एवं शहीद चुल्हाय चौक की चर्चा की और मनहरा सुखासन में शिक्षा सेनानी कीर्ति नारायण मंडल एवं स्वतंत्रता सेनानी कमलेश्वरी प्रसाद मंडल सहित शहीद चुल्हाय पर कविता का पाठ किया। डॉ.मधेपुरी सहित कर्पुरी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार यादव, मुखिया परमेश्वरी प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया जनार्दन प्रसाद यादव व एडवोकेट सुधांशु रंजन ने इन महापुरुषों के नाम नगर, पथ एवं टूर्नामेंट का नामकरण करने का आह्वान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम संक्षेप में किया गया।