Menu

शहीद चुल्हाय के नाम मनहरा-सुखासन में साप्ताहिक क्रिकेट का आयोजन

मनहरा-सुखासन के युवाओं ने इस धरती के शहीद चुल्हाय यादव के नाम 7 दिनों तक ट्रेनिंग कॉलेज सुखासन के निकट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक के लिए किया गया है।

सर्वप्रथम शहीद चुल्हाय की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद यादव, नवोदय के प्राचार्य महोदय, पूर्व मुखिया जनार्दन प्रसाद यादव, डॉ.नरेश कुमार प्रोफेसर जे पी यादव मुखिया शंकर कुमार आदि ने और सब अपने उद्गार व्यक्त किया। मधेपुरा से आमंत्रित मुख्य वक्ता प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र मधेपरी ने शहीद चुल्हाय के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि इस धरती को नमन है जिसने स्वतंत्रता सेनानी कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, शहीद चुल्हाय और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले कीर्ति नारायण मंडल को जन्म दिया। डॉ.मधेपुरी ने कहा कि बच्चे अपने अतीत को जाने बिना अपने भविष्य को ना तो गढ़ सकता है और ना ही वर्तमान में दो कदम बढ़ सकता है।

बाद में डॉ.मधेपुरी ने आरंभ में खेलने वाले सौर बाजार की टीम एवं मधेपुरा की टीम के बीच खेल का उद्घाटन पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद यादव, नवोदय के प्राचार्य एवं अन्य गणमान्य की मौजूदगी में किया। पूर्व प्रमुख ने बैटिंग कर बाॅल को बॉन्ड्री पार करते हुए खिलाड़ियों से परिचय कराते हुए खेल प्रारंभ करने की हरी झंडी दिखाई।

सम्बंधित खबरें