Menu

कोरोना वायरस दुनिया से गया नहीं है, अभी भी मास्क और बूस्टर डोज के सहारे लड़ रहा है यूरोप

यूरोप इस वक्त कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है। भारत से भी कोरोना गया नहीं है। ब्रिटेन के विशेषज्ञों ने तो दुनिया को यह कह कर आगाह किया है कि कोरोना के डेल्टा वेरियेंट से भी अधिक खतरनाक स्वरूप मिला है, जो 3 देशों में फैल चुका है। वे देश हैं- वोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग। इस वेरिएंट में अब तक 32 उत्परिवर्तन देखने को मिले हैं जिन्हें टीका प्रतिरोधी भी बताया जा रहा है।

अभी भी यूरोप के कई देश मास्क एवं बूस्टर डोज के सहारे कोरोना की पांचवी लहर को रोकने में लगे हैं।  कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए ब्रिटेन, डेनमार्क सहित कई देशों ने एक बार फिर से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

चलते-चलते यह भी कि वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि यदि मास्क का उपयोग बढ़ा दिया जाए तो दुनिया में यूरोप सहित हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है। दुनिया के ताकतवर देशों ब्रिटेन, अमेरिका, इजरायल समेत कई देशों में जिन लोगों को टीके के दोनों खुराक लिए हुए छह माह हो गए हैं उनके बीच बूस्टर डोज भी रफ्तार पकड़ ली है।

सम्बंधित खबरें