बिहार विधानसभा उपचुनाव में जदयू ने दोनों सीटें जीती। मुख्यमंत्री नीतीश ने दोनों सीटों पर एनडीए की जीत पर राज्य की जनता को दी बधाई।
बता दें कि कुशेश्वरस्थान जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने राजद के गणेश भारती को 12698 मतों से हराया और जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार ने तारापुर में राजद के अरुण कुमार को 3821 वोटों से पराजित किया। कांग्रेस दोनों सीटों पर चौथे नंबर पर रही और अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई।
दीपावली के अवसर पर प्राय: लोगों ने यही कहा कि चुनाव परिणाम काम करने वालों के पक्ष में रहा। सबों ने इस जीत को न्याय के साथ विकास की जीत कहा। हम सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जदयू की शानदार जीत राज्य के गरीबों की जीत है, विकास की जीत है, सुशासन की जीत है।