Menu

कल्पना मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी का उद्घाटन किया समाजसेवी डॉ.मधेपुरी ने

मधेपुरा जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज के सामने सबैला चौक पर एनएच-106 से सटे पश्चिम सोमवार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कल्पना मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी का उद्घाटन किया। इस एजेंसी के द्वारा लोगों को गोहिल फार्मा के सभी प्रकार की एलोपैथी एवं वेटरनरी मेडिसिन भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

Udghatankarta Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri along with Chief Guest Dr.Arun Kumar are being honoured by Director of Gohill Pharma Vikas Kumar.

डॉ.मधेपुरी ने इस एजेंसी के प्रोपराइटर अनुजा भारती को संदर्भित करते हुए प्रसन्नतापूर्वक कहा कि भारत की बेटियों को अब आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। इनसे हमें सीख लेनी चाहिए। अनुजा भारती एवं उनके पति विकास कुमार के निर्देशन वाले गोहिल फार्मा के संस्थापक रहे हैं पिताश्री नागेश्वर प्रसाद नरेश एवं उनकी माताश्री स्मृतिशेष कल्पना देवी। मां कल्पना की स्मृति को कायम रखने हेतु उनके अपनों ने उन्हीं के नाम एजेंसी का नाम रख दिया है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बीएनएमयू के पीजी जूलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार, एसएनपीएम के पूर्व प्राचार्य डॉ.निरंजन कुमार, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ.किशोर कुमार, माया के अध्यक्ष राहुल यादव सहित अनिल यादव, विजय कुमार, बैजनाथ यादव, इंजीनियर असीम कुमार आदि ने स्वजनों की स्मृति को बनाए रखने वाली भावना की सराहना की। कल्पना मेडिकल एजेंसी परिवार की ओर से दिनभर अतिथि देवो भव को साकार किया गया।

सम्बंधित खबरें