अब तक 1 वर्ष में लगभग 4 लाख 60 हजार यात्रियों ने दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्राएं की है। विगत साल की 8 नवंबर से दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू हुई। मात्र 11 महीने में देश के 63 हवाई अड्डों में दरभंगा नंबर वन पर पहुंच गया। मिथिलांचल के लोगों के लिए बड़ी सुविधाएं और कारोबार को भी मिली नई उड़ान।
जानिए कि जोनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत देश में दरभंगा सहित 63 शहरों में एयरपोर्ट खोला गया था। जिनमें यात्रियों की आमद के मुताबिक नंबर वन पर दरभंगा एयरपोर्ट जा रहा है। इस एयरपोर्ट पर रोज 2000 से 2200 यात्री आते-जाते हैं। ये नेपाल सहित बिहार के 18 जिलों के होते हैं।
चलते-चलते यह भी कि यहां पर 20 विमानों लैंड व टेकऑफ की अनुमति प्राप्त है। कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। इस बार 36 टन शाही लीची का स्वाद मुंबई,
बेंगलूर और हैदराबाद के लोगों ने चखा है। अगले साल से दरभंगा की शान मछली, पान और मखान देश के विभिन्न हिस्सों में भेजने की योजना है। समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि जिस दरभंगा को अंग्रेजी हुकूमत (1930-40) में हवाई अड्डा, रनवे और चार जहाज था, उस दरभंगा एयरपोर्ट के लिए मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि आने वाले दिनों में इस एयरपोर्ट का नाम “विद्यापति इंटरनेशनल एयरपोर्ट” रखकर इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। तत्काल यहां पर नाइट लैंडिंग की सुविधा मुहैया कराई जाए।