सूबे बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाअष्टमी के दिन पटना में अगम कुआं स्थित शीतला माता के मंदिर में शीतला देवी, पटना सिटी स्थित बड़ी पटन देवी एवं छोटी पटन देवी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की एवं राज्य की सुख, शांति व समृद्धि की कामना भी की।
मुख्यमंत्री इंजीनियर नीतीश कुमार ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना करते हुए सूबे के सर्वांगीण विकास व प्रगति की कामना की। साथ ही सीएम ने मारूफगंज की बड़ी दुर्गा देवी जी तथा दसहट्टा देवी जी के द्वार जाकर मां भगवती की पूजा अर्चना की।
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि पिछली बार कोरोना के कारण सब कुछ प्रतिबंधित होने से नहीं आ पाए थे। आज यहां आने पर सर्वाधिक प्रसन्नता हो रही है। मुख्यमंत्री को मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्रम, पाग एवं प्रतीक चिन्ह और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को भी प्रधान सचिव चंचल कुमार, आईजी संजय सिंह, डीएम पटना आदि की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।