Menu

रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर क्या बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ?

cm nitish kumar on vilas paswan shradhanjali

रामविलास जी की पहली पुण्यतिथि पर बोले सीएम नीतीश कुमार कि उनकी स्मृति को जन-जन तक पहुंचाएंगे। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल महामहिम फागू चौहान, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद की मौजूदगी में यह घोषणा की कि उनकी स्मृति को घर-घर तक पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके प्रति मेरी श्रद्धा रही है और सब दिन रहेगी।

बता दें कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान सूबे के सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि इसके लिए लोगों की जो मांग है और जो भी जरूरी है, वे सब पूरी की जाएगी। ये सारी बातें मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करने के बाद संवाददाताओं से कही गयी।

संवाददाताओं को संबोधित करने के दौरान कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, उद्योग मंत्री मोहम्मद शाहनवाज हुसैन, कृषि मंत्री अमरेंद्र सिंह, मंत्री सम्राट चौधरी पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल एवं बिहार भर के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें