Menu

65वीं बीपीएससी परीक्षा के टॉपर बने इंजीनियर गौरव सिंह

मैकेनिकल इंजीनियर गौरव सिंह के पिता की मौत के बाद गौरव की मां, जो मध्य विद्यालय में शिक्षिका है, ने उसका हौसला इस कदर बढ़ाया कि बेटा बन गया बीपीएससी टॉपर।

बीपीएससी टॉपर गौरव सफलता से उत्साहित तो है, परंतु पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। गौरव का लक्ष्य है यूपीएससी में अच्छी रैंकिंग के साथ सफलता पाना।

अंतिम रूप से 422 अभ्यर्थी चुने गए हैं जिनमें टॉप 10 में 2 महिलाएं और पुरुष 8 हैं। लड़कियों में टॉपर है चंदा भारती। कुल 422 में पुरुष 291 और महिलाएं 131 हैं। टॉपर्स में 7 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं। गुरुवार को बीपीएससी ने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया।

सम्बंधित खबरें