Menu

एक बिहारी सब पर भारी

चाहे यूपीएससी का टॉपर कटिहार का शुभम कुमार हो या देश के कुल महिला पुलिस से भी अधिक एक प्रदेश ‘बिहार’ को महिला पुलिस बल देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो- दोनों आज इस मुहावरे को सौ फ़ीसदी चरितार्थ करते हैं। तभी तो कल तक सीएम नीतीश कुमार की सराहना करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका से आईएएस टॉपर शुभम कुमार व अन्य को बधाइयां दी है।

भारत की सर्वाधिक प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा- 2020 में टॉपर बना है बिहार प्रदेश के कटिहार जिले का शुभम कुमार जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं कटिहार के विधायक सह उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा जमकर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी जाती रही हैं।

बता दें कि एक बिहारी सब पर भारी ही नहीं, इस बार तो टॉप-10 में तीन-तीन बिहारियों ने अपनी जगह बना ली है। प्रथम रैंक पाया है कटिहार जिले का शुभम कुमार, सातवें रैंक पर हैं जमुई के प्रवीण कुमार और दसवें रैंक पर काबिज हुए हैं समस्तीपुर जिले के सत्यम।

अब बिहार पीछे नहीं रहेगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की हिम्मत को और बल मिलता रहेगा- यूपीएससी में 22वाँ रैंक लाने वाले मधेपुरा जिला के नीतेश कुमार, 45वाँ लाने वाले किशनगंज जिले के अनिल और 52वाँ रैंक लाने वाले पूर्णिया जिले के आशीष कुमार जैसों के रिजल्ट से तथा उनके बेहतर समाज निर्माण के संकल्पों से।

चलते-चलते यह भी कि “जो करेगा मधेपुरा को गौरवान्वित, उन्हें करेंगे डॉ.मधेपुरी सम्मानित” कार्यक्रम के तहत समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने घोषणा की है कि मधेपुरा जिले के नए आईएएस नीतेश कुमार को भी सम्मानित किया जाएगा। यह भी जानिए कि इस परीक्षा 761 सफल हुए जिनमें से सामान्य वर्ग में 263, ईडब्ल्यूएस में 86, ओबीसी में 229, एससी में 122 एवं एसटी में 61 चयनित हुए हैं।

सम्बंधित खबरें