Menu

पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र प्राणसुखका की तीसरी पुण्यतिथि मनी

मधेपुरा व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष, हिन्दी, अंग्रेजी एवं रामचरितमानस के ज्ञाता योगेंद्र प्रसाद प्राणसुखका उर्फ लड्डू बाबू की तीसरी पुण्यतिथि पर हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया और जरूरतमंद लोगों के बीच दवाइयां भी बांटी गई। लायंस क्लब की ओर से डॉ.डीके सिंह, डॉ.एसएन यादव, डॉ.नीरज निशांत, डॉ.प्रवीण, डॉ.नायडू, डॉ.आरके पप्पू सहित आंख व हड्डी के डॉक्टर भी मौजूद देखे गए। बच्चों के डॉक्टर डॉ.डीपी गुप्ता भी लायंस क्लब की ओर से नि:शुल्क सलाह देने हेतु मौजूद थे।

मौके पर लायंस क्लब के पूर्व सचिव डॉ.आरके पप्पू से शहर के समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी जो योगेंद्र प्राणसुखका के अच्छे मित्र रहे हैं, ने अपना ब्लड प्रेशर जांच कराया। जांचोपरांत डॉ.पप्पू ने सलाह दी कि मेटलर-50 की जगह मेटलर-25 लेना ठीक रहेगा। चर्चा करते हुए डॉ.मधेपुरी ने डॉ.पप्पू से यह भी कहा कि लड्डू बाबू के पुत्र आनंद प्राणसुखका सहित परिजन उनकी उदारता एवं गरीबों के प्रति उनकी हमदर्दी को इस तरह के आयोजन द्वारा जीवित रखने का जो प्रयास कर रहे हैं, वह सराहनीय है। लड्डू बाबू सदैव समाज को जोड़ने का काम करते थे। जिसके कारण जिले के के आलाधिकारी भी विशेष परिस्थितियों में उनसे मशविरा भी किया करते थे। कार्यक्रम में डॉ.विवेक कुमार, ट्रस्ट के सदस्य मनीष सर्राफ, व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सर्राफ, स्थापना के बड़ा बाबू विजय झा, पशुपति सुल्तानिया, फर्जी कवि डॉ.अरुण कुमार, इंद्रनिल घोष उर्फ बापटुन, कुमार मनीष, शुभम, खुशी, पाखी सहित अन्य मौजूद थे।

 

सम्बंधित खबरें