बता दें कि मंत्री बनने के बाद 16 अगस्त को पहली बार बिहार पहुंच रहे केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के भव्य स्वागत की तैयारी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूरी कर ली है। पटना एयरपोर्ट से जदयू मुख्यालय तक के हर रास्ते को पोस्टरों से पाट दिया गया है।
जानिए कि आरसीपी के पूर्व में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने के कारण बिहार के हर जिले से उनके स्वागत में जदयू कार्यकर्ताओं के पटना आने की तैयारी है। सभी कार्यकर्तागण मंत्री आरसीपी की एक झलक पाने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हैं। क्योंकि, लगभग सप्ताह भर आरसीपी के बिहार प्रवास पर रहने की उम्मीद की जा रही है।
यह भी कि संपूर्ण स्वागत समारोह पार्टी के आधिकारिक सोशल साइट पर लाइव प्रसारित किया जाएगा और इसको लेकर प्रदेश मीडिया सेल की टीम द्वारा व्यापक प्रसारण का इंतजाम पूरा कर लिया गया है। यह भी कि 17 एवं 18 अगस्त को केंद्रीय इस्पात मंत्री पटना, नालंदा और शेखपुरा जिलों के कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
चलते-चलते यह भी कि मधेपुरा के समाजसेवी-शिक्षाविद् एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता व मार्गदर्शक डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने माननीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह से अनुरोध किया है कि इसी तरह जब-जब मौका मिले तो वे बिहार के शेष सभी जिलों में भी बारी-बारी से पहुंच कर कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार कार्यक्रमों में भाग लेते रहेंगे ताकि किसी भी जिले के कार्यकर्ता को निराशा ना हो।