Menu

गोल्डन ब्वॉय नीरज ने ओलंपिक में भाला गाड़कर भारतीय राष्ट्रगान बजा दिया

हरियाणा पानीपत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक- 2020 में जैवलिन थ्रो में 87.58 मीटर जैवलिन फेंककर पहला गोल्ड जीतकर पोडियम में राष्ट्रगान बजवा दिया। राष्ट्रगान की धुन को सुनकर 137 करोड़ भारतीयों के अंदर खुशियों की लहर उठने लगी। नीरज देखते-देखते देश के नायक बन गए। नीरज पर भारत को गर्व इस कदर हुआ कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, खेल मंत्री, रक्षा मंत्री सहित सभी खेल प्रेमियों ने इस गोल्डन ब्वॉय को बधाइयां दी।

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इनाम में 6 करोड़ की राशि नीरज को देने का ऐलान किया है। श्री खट्टर ने कहा कि नीरज के गले में गोल्ड नहीं बल्कि आगे आने वाले युवा खिलाड़ियों का भविष्य है। देश भर में जश्न का माहौल है। नीरज की उपलब्धि को देश याद रखेगा। नीरज की कामयाबी पर देश को गर्व है।

जानिए कि 13 साल बाद भारत को गोल्ड मेडल मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज से फोन पर बातें की, बधाइयां दी और उनके माता-पिता को प्रणाम किया। पीएम ने कहा कि हिले हुए विश्वास को बल दिया है नीरज चोपड़ा ने। ग्यारह खिलाड़ियों को पछाड़कर नीरज ने गोल्ड जीता है। पीएम ने चानू व रवि को चांदी के लिए एवं सिन्धु, लवलीना, पूनिया और पुरुष हॉकी को कांस्य के लिए बधाइयां दी और कहा- “खेलो इंडिया, जीतो इंडिया”।

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने नीरज को बधाई देते हुए कहा कि नीरज ने देश का सपना पूरा किया। नीरज ने इस बार वह कर दिखाया जो किसी ने नहीं किया। कृषक पिता सतीश कुमार ने कहा कि पानीपत का 23 वर्षीय बेटा नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में सब को पानी पिला दिया और तिरंगा को गौरवान्वित कर सिर पर उठा लिया। नीरज के कोच नसीम अहमद ने कहा कि नीरज ने युवाओं के लिए नई खिड़कियां खोल दी है।

मौके पर खेलप्रेमी-समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि ओलंपिक में देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को ऑनरेरी एसपी, डीएसपी… आदि अवश्य बनाया जाए ताकि आने वाली युवा पीढ़ी को खेल के प्रति रुझान पैदा हो तथा खिलाड़ी गोल्ड दिलाकर भारत को गौरवान्वित करता रहे… और भारतीय राष्ट्रगान ओलंपिक में बार-बार बजता रहे।

सम्बंधित खबरें