Menu

सामाजिक न्याय के पुरोधा बीपी मंडल की राजकीय जयंती कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनेगी- डीडीसी

मधेपुरा के उप विकास आयुक्त विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय के पुरोधा बीपी मंडल की 103वीं जयंती समारोह राजकीय सम्मान के साथ आगामी 25 अगस्त को मनाए जाने हेतु झल्लू बाबू सभागार में 1 बजे अपराहन से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाहरणालय, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य, विद्युत, भवन निर्माण आदि के पदाधिकारियों के अतिरिक्त शहर के गणमान्य सुधीजनों यथा चिकित्सक डॉ.एके मंडल, शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, डॉ.शांति यादव, डॉ.सुरेश भूषण, डॉ.आलोक कुमार, मोहम्मद शौकत अली, आनंद मंडल, प्रो.श्यामल किशोर यादव, स्काउट आयुक्त जयकृष्ण यादव आदि मौजूद देखे गए।

बता दें कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बीपी मंडल की राजकीय जयंती समारोह के अवसर पर बच्चों द्वारा प्रभात फेरी नहीं होगी और किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं होगा। सादगी के साथ उनकी प्रतिमा एवं समाधि स्थल पर पुष्पांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन होगा।

सर्वसम्मति से बीपी मंडल की जीवनी एक फोल्डर में प्रिंट कराने का निर्णय लिया गया। जीवनी लेखन हेतु समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी को अधिकृत करते हुए अनुरोध किया गया कि इस कार्य को पूरा कर इसे प्रिंट कराने हेतु नजारत उप समाहर्ता को शीघ्र ही हस्तगत करा देंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि समारोह में डॉ.मधेपुरी द्वारा बीपी मंडल की जीवनी का वाचन किया जाएगा और मधेपुरा एवं मुरहो में बीडीओ मधेपुरा द्वारा उसे वितरित भी किया जाएगा।

अंत में गणमान्यों द्वारा स्थानीय बीपी मंडल चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर 103 दीये जलाने की बातें कही गई। साफ-सफाई, रंग-रोगन आदि विभिन्न प्रकार के उद्गार व्यक्त किए गए। डॉ.एके मंडल ने प्रो.श्यामल बाबू के आरंभिक योगदान व सम्मान की विस्तार से चर्चा की जिसका सबों ने करतल ध्वनि के साथ समर्थन किया।

सम्बंधित खबरें