Menu

नीतीश सरकार अब विश्वविद्यालय की महिला शिक्षकों को 2 बच्चों की देखभाल के लिए 2 वर्षों की छुट्टी देगी

बता दें कि बिहार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में कार्यरत महिला शिक्षकों को भी अन्य महिला कर्मियों के समान 2 बच्चों की देखभाल के लिए सेवाकाल में 730 दिनों (2 वर्ष) का अवकाश दिया जाएगा।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विधानसभा के चालू सत्र में सदन को यह जानकारी दी कि वर्ष 2015 में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिला कर्मियों को अवकाश देने का यह निर्णय लिया गया था। तब से सभी महिला कर्मियों को सेवा काल में दो बच्चों की देखभाल के लिए कुल 730 दिनों का अवकाश दिया जाता है यानि 2 वर्षों का सवैतनिक अवकाश।

जानिए कि शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालयों को यूजीसी गाइडलाइंस के अनुसार चलना पड़ता है और यह भी कि यूजीसी एक स्वायत्त संस्था है फिर भी राज्य सरकार विश्वविद्यालय की महिला शिक्षकों को दो बच्चों की देखभाल के लिए 730 दिनों का अवकाश देने की अपने स्तर पर समीक्षा करके इसे लागू करायेगी तथा इस आशय का निर्देश विश्वविद्यालयों को भी देगी।

रही बात यूजीसी के प्रावधान लागू होने या नहीं होने की, तो इसका इस बात से कोई मतलब इसलिए नहीं कि यह बिहार की नीतीश सरकार का अपना फैसला है जिसे लागू करने के लिए सभी विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें