Menu

नीतीश सरकार का आधुनिक अभिलेखागार योजना 15 जुलाई से शुरू

सूबे के अंचलों में नीतीश सरकार द्वारा आधुनिक अभिलेखागार सह डाटा केन्द्र ( माडर्न रिकार्ड रूम) का निर्माण कार्य योजना 15 जिलों में तैयार हैं। फिलहाल 15 जिलों के 75 अंचलों में यह मॉर्डन रिकार्ड रूम 15 जुलाई  से काम करना शुरू कर देगा ।

बता दें कि सी एम नीतीश कुमार द्वारा जनता को यह सेवा समर्पित करने से पूर्व सबकुछ चेक करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने नोडल पराधिकारी नियुक्त कर दिये हैं। जिन 75 अंचलों में यह सेवा शुरू होगी, वहाँ के लोग शुल्क देकर निर्धारित समय के अन्दर इसकी सेवा ले सकेंगे ।

जानिए कि रजिस्टर टू ,खतियान आदि सभी राजस्व रास्तावेजों की कॉपी अभिलेखागार से हासिल करने के लिए आवेेदक को 10 से 50 रुपये के बीच निर्धारित शुल्क देना होगा । नक्शा भी 150 रू प्रति सीट की दर पर मिलेगा । प्रत्येक दस्तावेज के लिए दस रू डाक खर्च भी देने होंगे।

चालते – चलते यह भी कि जिन 15 जिलों में 15 जुलाई से यह व्यवस्था शुरू हो रही है, वे हैं – सहरसा, सुपौल, कटिहार, मुंगेर, बाँका, कैमूर, खगड़िया, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, गया,गोपालगंज,बक्सर,नवादा और सारण  ।

सम्बंधित खबरें