Menu

पंचायत चुनाव के समय ही नए पंचायतों का होगा नामकरण

सूबे बिहार में कोरोना की दूसरी लहर के कारण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर नीतीश सरकार द्वारा रोक लगा दी गई थी। फिलहाल अक्टूबर में पंचायत चुनाव कराने की संभावना बन रही है।

बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव के क्रम में कई पंचायतों का नया नामकरण करना होगा । खासकर, वैसे पंचायत जिनके एक चौथाई हिस्से नगर निकाय में शामिल हो गये हैं तथा पंचायत मुख्यालय वाले गाँव भी नगर निकाय में शामिल कर लिए गये हैं- वैसे  पंचायतों का नया नामकरण करना अनिवार्य होगा।

यह भी जानिए कि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार पंचायतों के पुनर्गठन के क्रम में सभी  जिलों के जिला पदाधिकारियों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को वैसे पंचायतों के नये नाम तय करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनका अधिकांश हिस्सा नगर निकाय में शामिल कर लिया गया है। पंचायत के नये वार्डों का गठन भी पंचायत के नामकरण के समय ही कर दिया जाएगा ।

सम्बंधित खबरें