Menu

7 जुलाई से अनलॉक- 4 के दिशा-निर्देश जारी

सभी जान रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के कारण अनलाॅक- 3 की समय सीमा 6 जुलाई को समाप्त हो जाएगी। अतः अनलॉक- 4 के लिए 5 जुलाई को नीतीश सरकार द्वारा आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार-

1. पहली से दसवीं तक के स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे, परंतु स्कूल में 50% शिक्षक व कर्मी आ सकेंगे।

2. दसवीं से ऊपर के सभी विद्यालय व शिक्षण संस्थान कुल छात्र संख्या की 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे।

3. 12 जुलाई से 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यालयों से लेकर सूबे के सभी विश्वविद्यालयों के सभी प्रकार के महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया गया है, परंतु कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए।

4. विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों द्वारा किसी तरह की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी। वयस्क छात्र-छात्राओं का टीकाकरण सुनिश्चित करना होगा।

5. ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। इन निर्णयों के आलोक में विस्तृत दिशा-निर्देश सभी कुलपतियों, जिलाधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा भेज दिया गया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि वर्गारंभ करने से पूर्व सभी संस्थानों को सैनिटाइजेशन अनिवार्य रूप से किया जाना है।

सम्बंधित खबरें