Menu

नीतीश सरकार अगले छह महीने में छह करोड़ लोगो को करायेगी टीकाकरण

कोरोना को पराजित करने को संकल्पित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीकाकरण के महाभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर की चर्चा की जा रही है। ऐसे में टीकाकरण ही बचाव है। सिर्फ एक टीका नहीं बल्कि टोके की दोनों डोज लेना “टीकाकरण” है।

बकौल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में प्रतिदिन छह हजार से अधिक केन्द्रों पर तीन लाख तीस हजार लोगों को टीका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आबादी के लिहाज से यह राज्य देश में तीसरे जबकि कोरोना संक्रमण के मामले में 21वें नम्बर पर है। ऐसा इसलिए कि शुरू से ही काम हुआ है और लोगों को जागरूक किया गया है। कोरोना के बाबत केन्द्र के निर्णयों का राज्य द्वारा तेजी से क्रियान्वयन भी तो किया गया है।

चलते-चलते यह भी कि टीकाकरण को गति मिले इसके लिए कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को एक डोज लेने के बाद ही फिक्सड डिपोजिट पर 0.3 प्रतिशत व्याज वृद्धि देने के एलान किया है। समाज सेवी डॉ. भूपेन्द्र ना. यादव मधेपुरी ने इस प्रकार के एलान हेतु यूको बैंक एवं सेन्ट्रेल बैंक औफ इंडिया को धन्यवाद किया है तथा अन्य बैंकों से भी इस दिशा मे अन्य लुभावने एलान हेतु अनुरोध किया है। ऐसा करने से जल्द ही कोरोगा मुक्त बिहार बनेगा।

सम्बंधित खबरें