Menu

बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट

सूबे बिहार के सर्वाधिक जिलों में भारी बारिश के कारण वहाँ की नदियों का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश की आशंका को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। लगभग एक दर्जन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट एवं अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि मौसम विभाग द्वारा लोगों को खुले स्थान, मैदान व बगानों में नहीं रहने की अपील जारी की गयी है। क्योंकि, दर्जनों बच्चे व बुजुर्गों की मौत चन्द दिनों के अन्दर ही बारिश में हुए वज्रपात के कारण हो गई है।

चलते-चलते यह भी कि समाजसेवी डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि सरकारी विभागों द्वारा जारी किये गये सावधानियों को आम लोग मानने को तैयार नहीं होते चाहे परिणाम कितना भी घातक क्यों न हो। कोरोना प्रोटोकाॅल के नियमों– यथा मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग एवं हाथ धोने जैसे साधारण सावधानियों को भी लोग नहीं मानते ,चाहे उन्हें प्राण से ही हाथ क्यों न धोना पड़े । ऐसा नहीं करने के कारण ही सरकार और प्रशासन को तीसरी लहर की तैयारी करने को लेकर विवश होना पड़ रहा है। डाॅ मधेपुरी ने बुजुर्ग लोगों से अपील  की –“आप घर में रहें, सुरक्षित  रहें ” ।

सम्बंधित खबरें