Menu

राज्य में 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट

सूबे बिहार में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है । मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए आशंका जताई है कि उत्तर बिहार के जिलों और गंगा से सटे इलाके में भारी बारिश होगी । कहीं- कहीं तो अति–भारी बारिश होने की आशंका जताई है। भारी बारिश से नदियों के जल–स्तर में वृद्धि होने की बातें भी कही गई है।

समाजसेवी डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी ने लोगों से विनम्र अनुरोध किया है कि बारिश के साथ ही वज्रपात की भी आशंका रहती है। ऐसे समय में वृक्ष के नीचे कभी नहीं जाना चाहिए, क्योंकि घने और ऊँचाई वाल पेड़ों पर ठनका गिरने की संभावना सबसे अधिक रहती है। बारिश के समय लोहे वाले बिजली के खम्भे को छूना तथा लोहे की छड़ी एवं लोहे के डन्टेवाले छाते का इस्तेमाल करना कभी-कभी जान लेवा भी हो सकता है।

सम्बंधित खबरें