बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आलाधिकारियों को निदेश दिया है कि राज्य के कालेजों, पुराने सरकारी स्कूलों एवं नए बनाए गये इंस्टीट्यूट के भवनों पर भी सोलर प्लेट लगाएं।
जानिए कि सीएम ने उन्हें यह भी निर्देशित किया है कि सौर ऊर्जा के उपयोग, उसके उत्पादन तथा ऊर्जा की बचत हेतु भी आम लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम करें । पौधरोपण के साथ-साथ उसके संरक्षण पर भी ध्यान देने को कहा है । फलस्वरुप वर्ष 2012 में हरियाली मिशन की स्थापना की गई , जिसके तहत 22 करोड़ पौधे लगाए गए ।जिसके चलते राज्य का हरित आवरण 15 प्रतिशत से अधिक हो गया है।
चलते-चलते यह भी जानिए कि संवेदनाशील समाजसेवी डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि वर्ष 2000 में राज्य के बंटवारे के बाद बिहार का “हरित आवरण” मात्र 9 प्रतिशत रह गया था उसे बड़ी मशक्कत के बाद 15 प्रतिशति तक लाया गया है। डॉ. मधेपुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का “जल-जीवन और हरियाली ” योजना इसे निर्धारित लक्ष्य 17 प्रतिशत तक अवश्य ले जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री की सराहना की ।