Menu

पूर्वी बिहार होकर 24 घंटों में सूबे बिहार में प्रवेश करेगा मानसून

ताउते और यास जैसे दो बड़े समुद्री तूफानों ने भगाई गर्मी । फल यह हुआ कि 31 साल मे पहली बार मई माह में लू नहीं चली और 44 साल में पहली बार मई माह में तापमान 34 डिग्री से ऊपर नहीं गया।

बता दें कि सूबे बिहार के पूर्वी हिस्से में स्थित अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बांका होते हुए मानसून 24 घंटे में प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा । इस दरमियान लगभग 185 एमएम बारिश होने का अनुमान है। जानिए कि इस दौरान पूर्व  दिशा की ओर से 24 से 34 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है।

चलते-चलते यह भी जान लीजिए कि मानसून को आधे से ज्यादे भारत में सक्रिय होने में 8 दिन लगा है जबकि आम तौर पर इसे आधा देश कवर करने में दो हफ्ते लगते हैं। यह भी कि अब तक देश में 44.5 मि.मी. बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 21%: ज्यादा है। अगले दो दिनों में मानसून उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में प्रवेश कर जाएगा ।

सम्बंधित खबरें