Menu

अब लोगों को घर बैठे मिलेंगे – जमीन के दस्तावेज

सूबे बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने महसूसा है कि प्रदेश में जमीन को लेकर ही सर्वाधिक केश-मुकदमे,झगड़े व कलह व्याप्त हैं। इसे दूर करने के लिए उन्होंने सभी अंचलों में रिकार्ड रूम बनवा रहे हैं जहाँ खतियान ,नक्शा, रजिस्टर टू सहित राजस्व एवं जमीन सम्बन्धी 26 प्रकार के दस्तावेज डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध रहेंगे ।

बता दें कि बिहार में कुल 534 अंचल कार्यालय हैं जिनमें 436 अंचलों में अबतक दो मंजिला रिकार्ड रूम का भवन तैयार हो गया है। साथ ही इन रिकार्ड रूम में रखे गये दस्तावेज लोगों को कैसे उपलब्ध कराए जाएंगे इससी व्यवस्था नियमावली में होगी,  जो अगले महीने तक तैयार हो जाएगी और तब लोग घर बैठे ही ऑनलाइन दस्तावेज निकाल सकेंगे ।

चलते- चलते यह भी जानिए कि राजस्व एवं भूमि  सुधार विभाग द्वारा अगले महीने तक सभी अंचलों में डाटा इंट्री ऑपरेटर का नियोजन बेल्ट्रॉन के माध्यम से कर  लिया जाएगा । ऐसे आधुनिक रिकार्ड रूम के नोडल अधिकारी बनाये जाएंगे उस जिले के अपर समाहर्ता को और पूरा काम सीसीटीवी कैमरे की नजर में सम्पन्न कराया जाएगा ।

सम्बंधित खबरें