Menu

राज्य में कुछ विशेष छूटों के साथ लॉकडाउन- 4 की संभावना

जब देश और प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित होने लगा तब नीतीश सरकार ने 5 मई 2021 से बिहार में प्रथम चरण का लॉकडाउन 15 मई तक लगाने की स्वीकृति दी। स्थिति में सुधार लाने हेतु बाद में इसे 25 मई तक बढ़ाकर लॉकडाउन- 2 नाम दिया गया। हालात की समीक्षा करते हुए सरकार ने 1 सप्ताह यानि 1 जून 2021 तक और बढ़ाने का फैसला लेते हुए इसे लॉकडाउन-3 नाम रख दिया। फिलहाल कल तक (1 जून तक) बिहार में लाॅकडाउन- 3 प्रभावी रहेगा।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में सरकार एवं प्रशासन की सख्ती तथा भरपूर जन सहयोग के फलस्वरूप कोरोना संक्रमण में सुधार को देखते हुए नीतीश सरकार कुछ नई छूट के साथ बिहार में लाॅकडाउन की समय सीमा को एक सप्ताह के लिए बढ़ा सकती है।

चलते-चलते यह भी जानिए कि एक-दो दिनों में यानि आज से कल तक में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि लॉकडॉन- 3 की मियाद 1 जून 2021 मंगलवार को समाप्त हो रही है या उसे कितने दिनों के लिए लाॅकडाउन- 4 का नाम देकर बढ़ाया जाएगा।

सम्बंधित खबरें