मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चक्रवाती तूफान यास के बाद जिले में पानी-बिजली आवागमन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं बहाल रखने के लिए हर तरह के जरूरी कदम उठाने हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों एवं जिला प्रशासन को निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों से भी कहा कि भले ही सूबे में चक्रवाती तूफान का असर कम हो रहा है, लेकिन अभी सभी को सजग रहना आवश्यक है।
बता दें कि तूफान ने सूबे में बिजली-पानी की किल्लत और जलजमाव सहित कई प्रकार की परेशानियां खड़ी कर दी है। राज्य भर में 500 से अधिक बिजली के खंभे ध्वस्त हो गए। पेड़ों के बिजली तारों पर गिरने के कारण विद्युत आपूर्ति पर व्यापक असर पड़ा। ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति अभी भी प्रभावित है शहरी क्षेत्रों में जल जमाव के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियां हो रही है।
चलते-चलते यह भी जानिए कि प्रशासन की ओर से बंद बिजली आपूर्ति, बंद आवागमन को चालू करने की कवायद द्रुत गति से आरंभ कर दी गई है। बंद पीपा पुल को भी चालू करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। शीघ्र ही शहरी जनजीवन सामान्य हो जाएगी। जन सहयोग के चलते कोरोना संक्रमण में भी तेजी से कमी आ रही है। जन सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को साधुवाद दिया है।